Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंडी फाटक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मुरादाबाद-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतका की पहचान (Hapur)
मृतका की पहचान थाना धौलाना क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी अंजलि के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सेना में तैनात है मृतका का पति (Hapur)
अंजलि की शादी लगभग 14 वर्ष पहले गांव कंदौला निवासी अनुज के साथ हुई थी। अनुज वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे अंजलि के देवर पवन और गौरव रेलवे ट्रैक पर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
फोन पर बात करते करते ट्रेन के आगे कूद गई (Hapur)
मौके से गुजरने वाले कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंजलि घटना से पहले रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रही थी। जैसे ही दिल्ली से हापुड़ जाने वाली ट्रेन नजदीक आई, अंजलि अचानक ट्रेन के आगे कूद गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना ने न केवल अंजलि के परिवार, बल्कि पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
पुलिस की जांच जारी (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और सभी बिंदुओं पर जांच होगी।”















