Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर मोहल्ला गिरधारीनगर में रविवार सुबह जलभराव और अधूरी सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने गढ़-दिल्ली रोड पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। मोहल्लेवासियों ने जलनिकासी के लिए नाला निर्माण, जलभराव की समस्या का समाधान और मोहल्ले में अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसी फॉरेंसिक टीम की गाड़ी को भी महिलाओं ने रोक लिया, जिसके चलते पुलिस कर्मियों के साथ उनकी नोकझोंक हुई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे।
क्या है पूरा मामला
रविवार सुबह मोहल्ला गिरधारीनगर में जलभराव की समस्या से परेशान महिलाएं और पुरुष गढ़ रोड पर पहुंचे। उन्होंने पास की दुकानों से बांस लेकर सड़क जाम कर दी। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक दिया। फॉरेंसिक टीम की गाड़ी जाम में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि वे एक चोरी की जांच के लिए जा रहे थे, लेकिन गुस्साई महिलाओं ने उनकी गाड़ी को भी रोक लिया। महिलाओं का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, कोई वाहन नहीं निकलने दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मोहल्ले में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इसके अलावा, मोहल्ले में जलभराव और अधूरी सड़क की वजह से निवासियों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
जाम की सूचना मिलते ही सिटी सीओ जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जलभराव और सड़क निर्माण की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

जाम में फंसकर परेशान हुए लोग
इस दौरान भीषण गर्मी और उमस में जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे भविष्य में और बड़ा आंदोलन करेंगे।
