Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur ) जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी इरशाद के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने इरशाद से डेढ़ लाख रुपये लेकर उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया, लेकिन नौकरी न दिलाकर उन्हें वहां छोड़कर भाग गए। अब इरशाद दुबई में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उनकी पत्नी इरफाना ने हापुड़ के एसपी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धोखाधड़ी का पूरा मामला (Hapur)
इरफाना ने बताया कि उनके पति इरशाद की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी दो सगे भाइयों से जान-पहचान थी। इन भाइयों ने इरशाद को दुबई में दो साल की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इरशाद का एक महीने का वीजा भी बनवाया। 8 फरवरी 2025 को दोनों भाई इरशाद को अपने साथ दुबई ले गए। लेकिन वहां नौकरी दिलाने के बजाय, दोनों ने इरशाद को अकेला छोड़ दिया और खुद वापस भाग आए।
वीजा हो गया समाप्त (Hapur)
इरशाद का एक महीने का वीजा समाप्त हो चुका है, और नौकरी न मिलने के कारण वह दुबई में मुश्किल हालात में भटक रहे हैं। इरफाना ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों से पति की स्थिति के बारे में पूछा, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इतना ही नहीं, आरोपी 25 अगस्त को तीन अन्य युवकों को भी दुबई ले जाने की बात कर रहे थे।
पत्नी की गुहार, पुलिस की कार्रवाई (Hapur)
इरफाना ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानंजय सिंह से शिकायत कर अपने पति को वापस लाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कपूरपुर विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।