Khabarwala24 Hapur News: मंगलवार को हापुड़ के कोतवाली देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत की अफवाह के कारण जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बच्चे को तुरंत दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या हुआ था मामला? (Hapur News)
जानकारी के अनुसार, एक परिवार अपने बीमार बच्चे को लेकर इस निजी अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे का इलाज समय पर शुरू नहीं किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि बच्चे की मौत हो गई है। इस खबर ने आग में घी का काम किया और गुस्साए परिजनों के साथ आसपास के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए।
हंगामा और पुलिस का हस्तक्षेप (Hapur News)
अफवाह फैलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को समझाया कि बच्चा जीवित है और उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद भीड़ शांत हुई और स्थिति नियंत्रण में आई।
अस्पताल प्रबंधन का जवाब (Hapur News)
अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रबंधक ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि परिजनों को पूरी जानकारी दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की।
पुलिस का बयान (Hapur News)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पुष्टि की कि बच्चा जीवित है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले को शांत कराने में अहम भूमिका निभाई और स्थिति को और बिगड़ने से रोका।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।