Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी): भारत वर्ष आजादी के सात दशक 6 वर्ष पूरे कर सातवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भारत का जन- जन ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की अनुभूति से अनुप्राणित है। “विश्वगुरु” की गरिमा के साथ-साथ भारतवर्ष डिजिटल हो रहा है।
आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्यों एवं महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्राओं ने तिरंगा गीत तथा राष्ट्रगीत गाकर वातावरण को उत्साह एवं उमंग से भर दिया। उच्च स्वर से सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया। अपने संबोधन भाषण में आजादी के महत्व को रेखांकित करते हुए,नए भारत के विकास में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
