Khabarwala 24 News Hapur: Hapur News उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को दांव पर लगा दिया। एक प्राइवेट बस चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए बस की छत पर दर्जनों सवारियां बिठाकर सफर कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
19 अक्टूबर को NH-9 पर पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल के पास रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो देखने वालों की सांसें थाम देता है। बस में अंदर भी भीड़ उमड़ी हुई थी, लेकिन चालक ने ओवरलोडिंग के चक्कर में छत पर 20-25 यात्रियों को बिठा दिया। तेज रफ्तार से दौड़ती बस के ऊपर बैठे लोग हवा में उछलते नजर आ रहे हैं, जो किसी बड़े हादसे की आशंका पैदा करता है।
क्या है पूरा मामला (Hapur News)
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में यात्री छत पर बैठकर सफर कर रहे थे। बस की छत पर खचाखच भरी सवारियां। त्योहारों पर यातायात की व्यवस्था हुई धड़ाम।” यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद हापुड़ यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के विभिन्न धाराओं में 22,500 रुपये का चालान काटा गया। बस को थाने में खड़ा कर दिया गया है, और चालक से पूछताछ जारी है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur News)
यातायात प्रभारी छवि राम ने कहा, “वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए बस को कब्जे में लिया गया है। चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 22,500 रुपये का चालान किया गया और वाहन को सीज कर दिया गया है। इस तरह की लापरवाही से यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि पुलिस की टीम लगातार जिले में वाहनों की निगरानी कर रही है। ओवरलोडिंग, बिना परमिट या फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाएगी। “हमारा उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।