Khabarwala24 Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार दोपहर नेशनल हाइवे-9 पर एक खतरनाक हादसा होते-होते बच गया। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार टाटा टियागो कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही पल में कार आग के गोले में बदल गई। गनीमत रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए कार रोककर बाहर कूद लिया और अपनी जान बचा ली। इस सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
पलभर में फैली दहशत (Hapur News)
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के बक्सर गांव निवासी मोहम्मद जैद सैफी दिल्ली की ओर किसी निजी काम से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार रसूलपुर अंडरपास के पास पहुंची, अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें भड़क उठीं और पूरी कार आग में घिर गई। यह देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए।
हाईवे पर अफरा-तफरी, यातायात रुका (Hapur News)
हादसे की खबर फैलते ही नेशनल हाइवे-9 पर हंगामा मच गया। राहगीरों और वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं। आग की तेज लपटों और धुएं ने हाईवे पर डर का माहौल बना दिया। कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार दोपहर नेशनल हाइवे-9 पर एक तेज रफ्तार में दौड़ रही एक टाटा टियागो कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही सेकंड में यह कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने समय रहते कार रोककर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई,#hapur #hapurnews #carfire #car #fire pic.twitter.com/P43sg62jLK
— khabarwala24 (@khabarwala24) September 24, 2025
पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा (Hapur News)
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम भी तुरंत वहां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गई।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण (Hapur News)
बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया, “हमें दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि रसूलपुर अंडरपास के पास एक कार में आग लग गई है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात को सुरक्षित ढंग से डायवर्ट किया। दमकल विभाग को भी फौरन सूचित किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार के इंजन में आग लगी। चालक की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया। हमने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा और यातायात को नियंत्रित किया।”
सावधानी बरतें, हादसों से बचें (Hapur News)
ऐसे हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की नियमित जांच करानी चाहिए। खासकर इलेक्ट्रिकल सिस्टम और इंजन की समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव के महत्व को उजागर किया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


