Khabrwala24 Hapur News: एसएसवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आज 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को NCC की 1/38 कंपनी की सालाना रैंक सेरेमनी बड़ी धूमधाम से हुई। हर साल की तरह इस बार भी कॉलेज के सबसे अच्छे कैडेट्स को चुनकर उन्हें नई रैंक पहनाई गई। पूरा कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मुख्य रैंक पाने वाले कैडेट्स (Hapur News)
सबसे पहले सीनियर अंडर ऑफिसर (SUO) की रैंक अर्जुन सिंह बघेल को NCC प्रशासनिक अधिकारी विजयन्त शारदा ने पहनाई। इसके बाद देव सिंह बघेल और विजय को अंडर ऑफिसर (UO) की रैंक मिली। कंपनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंट (CQMS) की रैंक बलविंदर सिंह को दी गई।
सार्जेंट रैंक नंदिनी और नीरज को लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल व लेफ्टिनेंट योगेश कुमार ने पहनाई। कॉर्पोरल रैंक वंशिका, भारती, तानिया, शिवम शर्मा, सजल तोमर और आकांक्षा को पूर्व कैडेट्स भावना शर्मा, निकुंज चौधरी, संजय सिद्धू, मनीष चट्ठा, वरुण सैनी और कशिश गौड़ ने पहनाई।
लांस कॉर्पोरल रैंक विक्रांत, ज्ञानप्रकाश, कृष्णपाल राना, भूमिका, दीक्षा प्रजापति, ओजस्वी पाल, माहीं चौधरी, राहुल, रिया, निखिल, स्वीटी और निशु को मिली।
कैडेट्स को मिला खास संदेश (Hapur News)
रैंक सेरेमनी के बाद NCC प्रशासनिक अधिकारी विजयन्त शारदा ने सभी नए रैंकर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “ये रैंक सिर्फ कॉलेज की नहीं, भारत सरकार की रैंक है। अब आप आम नागरिक नहीं रहे। आप देश की पहली रक्षा पंक्ति के अधिकारी बन गए हैं। देश और समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इस रैंक की शान बनाए रखना और देशसेवा करना आपका फर्ज है।”
कंपनी के ANO लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल ने सभी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि ये बच्चे आगे चलकर और ऊंची रैंक हासिल करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने तालियां बजाकर नए रैंकर्स का हौसला बढ़ाया। पूरा माहौल जोश और देशभक्ति से भरा हुआ था।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


