Hapur सांसद अरुण गोविल ने की रेल मंत्री से दिल्ली से ब्रजघाट ईएमयू संचालन की मांग, हजारों यात्रियों को ट्रेन का संचालन होने से मिलेगी राहत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur केंद्रीय रेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने मुलाकात की। सांसद ने दिल्ली से पिलखुवा होते हुए ब्रजघाट तक एक ईएमयू ट्रेन का संचालन कराने का अनुरोध किया।

गंगा स्नान करने आते हैं लाखों श्रद्धालु (Hapur)

सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री को बताया कि गढ़मुक्तेश्वर का एक पौराणिक तथा धार्मिक महत्व है। हर महीने पूर्णमासी के दिन 5 लाख से अधिक तीर्थ यात्री गंगा स्नान करने आते हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में लगभग पूरे उत्तर भारत से 30 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। उस समय यहां एक पूरा शहर बस जाता है।

उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले जब उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ था तो हरिद्वार व ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य में चले गए थे। तब सरकार ने यह तय किया था कि गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ईएमयू ट्रेन का संचालन कराने की मांग (Hapur)

केंद्र सरकार की मंशा गढ़मुक्तेश्वर स्थित मां गंगा की नगरी, बृजघाट तीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की है, सरकार इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में रेलवे की इलेक्ट्रिक लाईन दिल्ली से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए बृजघाट तक पूर्णतः संचालित है। परन्तु इस रूट पर कोई भी लोकल ई.एम.यू. ट्रेन का संचालन नहीं होता है। सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में ईश्वर प्रदत इस शानदार पौराणिक एवं धार्मिक स्थान के विकास को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से एक ई.एम.यू. ट्रेन पिलखुवा, हापुड़ से होते हुए बृजघाट तक चलवाई जाए।

रेल मंत्री ने दिया आश्वासन (Hapur)

मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने बताया कि रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द पूरी किए जाने का प्रयास किया जाएगा। सांसद ने बताया कि उनका प्रयास है कि लोकसभा क्षेत्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाई जा सके, इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

Hapur
Hapur
Add
Add
Add
Add

Hapur सांसद अरुण गोविल ने की रेल मंत्री से दिल्ली से ब्रजघाट ईएमयू संचालन की मांग, हजारों यात्रियों को ट्रेन का संचालन होने से मिलेगी राहत Hapur सांसद अरुण गोविल ने की रेल मंत्री से दिल्ली से ब्रजघाट ईएमयू संचालन की मांग, हजारों यात्रियों को ट्रेन का संचालन होने से मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD