Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी ) यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों और सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था, ताकि वे कठिन परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें और अपनी समस्याओं को बेझिझक साझा कर सकें।
छात्राओं को थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी (Hapur)
कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने मिशन शक्ति अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (महिला पावर हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकाल), 108 (एम्बुलेंस), 181 (महिला हेल्पलाइन), और 102 (स्वास्थ्य सेवाएं) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी और छात्राओं को अपनी समस्याओं को खुलकर साझा करने के लिए प्रेरित किया।

महिला उपनिरीक्षक ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित (Hapur)
महिला उपनिरीक्षक रागिनी भदौरिया ने छात्राओं को उनके अंदर छिपी शक्तियों को पहचानने और विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ बालिकाएं किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं। इस दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सुरक्षा उपायों के बारे में सवाल पूछे।
कार्यक्रम की सराहना की (Hapur)
विद्यालय के निदेशक एचएम राउत और प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को न केवल सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में भी मदद करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राएं विषम परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के गुर सीखती हैं, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की सदस्य हेड कांस्टेबल मोनिका राठी, पूजा, लता सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस आयोजन ने छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार किया, जिससे वे अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति अधिक सजग हुईं। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।