Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर छिजारसी चौकी के समीप टोल प्लाजा पर एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चंदौसी से विधायक गुलाबो देवी (Gulabo Devi) मामूली रूप से घायल हो गईं। हादसे में उनकी कार सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी रामा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाबो देवी अपने काफिले के साथ दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रही थीं। दोपहर जब उनका काफिला छिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रहे वाहनों में टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में मंत्री की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, और उन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Hapur)
सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने गुलाबो देवी को दूसरी गाड़ी से रामा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी प्राथमिक जांच और उपचार किया। पुलिस ने हादसे में शामिल वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।
डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे (Hapur)
घटना की सूचना मिलते ही हापुड़ के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से गुलाबो देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

सीएमओ टीम के साथ पहुंचे
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलने पर सीएमओ डा.सुनील त्यागी भी चिकित्सकों के टीम के साथ अस्पताल पहुंच गई। जहां मंत्री के सिर की एमआरआई, एक्सरे आदि जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, मंत्री गुलाबो देवी मंगलवार दोपहर को दिल्ली से अमरोहा जा रही थी। उनकी कार के आगे पुलिस जीप चल रही थी। छिजारसी टोल प्लाजा के पारस जीप के आगे चल रही प्राइवेट कार ने अचानक ब्रेक लगाया, इसलिए पुलिस जीप के चालक को भी ब्रेक लगाना पड़ा। लेकिन मंत्री की कार पुलिस जीप से टकरा गई। बताया गया कि मंत्री गुलाबो देवी का सिर टकरा गया था। टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष ने जाना हाल
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने घायल मंत्री का हाल जाना। उन्होंने मंत्री के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी ट्वीट कर मंत्री के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
क्या कहते हैं डीएम
डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे मंत्री गुलाबो देवी के घायल होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर तुरंत रामा अस्पताल में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे। मंत्री गुलाबो देवी का यहां इलाज चल रहा है अभी तक जो सिटी स्कैन औऱ एक्सरे रिपोर्ट आई है, उससे पता चला है कि खतरे की कोई बात नहीं है। उन्हें रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके परिजन से वार्ता के लिए दूसरे चिकित्सा परामर्श के लिए एम्स दिल्ली में शिफ्ट कर रहे हैं। गाड़ी में चालक व अन्य जो लोग थे, उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया है, कोई चिंता की बात नहीं हैंं।
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, देखिए दुर्घटना का वीडियो #Hapur #HapurNews #HapurPolice #RoadAccident #GulaboDevi #UttarPradesh #UPNews #CCTV #CCTVFootage #CCTVVideoViral pic.twitter.com/d3VK5EZ6ON
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 8, 2025
चंदौसी विधानसभा सीट से हैं विधायक
बता दें कि गुलाबो देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वर्ष 2022 में भी लगातार 5 वीं बार चुनाव जीतकर गुलाबो देवी योगी मंत्रिमंडल की सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं। गुलाबो देवी संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं। चंदौसी के ही कन्या इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका और फिर इसी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है। वर्ष 1991 में उन्होंने पहली बार चंदौसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीती। इसका बाद उनकी इस सीट से साल 1996, 2002, 2017 व 2022 में भी जीत हुई। वर्ष 2008 से 2012 के बीच उनको यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष का पद दिया गया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।