CLOSE AD

Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इसका स्टोपेज न मिलने से जनपदवासियों में मायूस हो गए। रेल यात्रियों और जनपदवासियों ने मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल से इस ट्रेन का स्टोपेज दिलाने की मांग की है, ताकि जनपदवासियों को राहत मिल सके।

समय सारणी जल्द होगी जारी (Hapur)

वंदे भारत एक्सप्रेस का मेरठ से लखनऊ के बीच संचालन शुरू किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर जनपदवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी, लेकिन इसका हापुड़ में स्टोपेज नहीं दिया गया, इसको लेकर उनमें मायूसी छा गई। सितंबर के पहले सप्ताह में इसके नंबर, समय सारणी और किराया जारी होनी की उम्मीद है।

महत्वपूर्ण जंक्शन है हापुड़ (Hapur)

पापड़ नगरी और गुड़ गल्ला मंडी के लिए देशभर में प्रसिद्ध हापुड़ रेलवे स्टेशन महत्पूर्ण जनपदों में से एक है। यहां से बड़ी संख्या में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता समेत अनेक वर्गों के लोगों का लखनऊ समेत देश के विभिन्न स्थानों के लिए आवागमन करते हैं। अगर इस ट्रेन का हापुड़ में स्टोपेज मिल जाता तो यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती थी। हापुड़ रेलवे स्टेशन 1936 में बना था। दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का यहां ठहराव है, लेकिन किसी भी वंदे भारत का यहां ठहराव नहीं है। अगर इस ट्रेन का यहां ठहराव मिल जाता तो रेल यात्रियों को काफी राहत मिलती।

स्टोपेज मिलने से बुलंदशहर जनपद वासियों को भी मिलती राहत (Hapur)

लखनऊ जाने के लिए बुलंदशहर, गुलावठी, खर्जा, पिलखुवा समेत आसपास के शहरों के लोग हापुड़ रेलवे स्टेशन आते हैं। यहां से वह लखनऊ मेल, राज्यरानी, नौचंदी समेत अन्य ट्रेनों से लखनऊ जाते हैं। अगर वंदे भारत का हापुड़ में ठहराव मिलता तो बुलंदशहर जनपद के रेलयात्रियों को भी राहत मिलती।

क्या कहते हैं सांसद अरुण गोविल (Hapur)

मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना है। इस ट्रेन का हापुड़ में स्टोपेज न मिलने की जानकारी मिली है। इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करेंगे। रेल मंत्री से भी वार्ता करेंगे। पूरा प्रयास किया जाएगा कि इस ट्रेन का यहां स्टोपेज मिले, ताकि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। अरुण गोविल सांसद, मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Hapur)

मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत का फिलहाल हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज नहीं है। इस ट्रेन का स्टोपेज मेरठ के बाद मुरादाबाद, बरेली में है। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद डिवीजन

Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता Hapur मेरठ लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ में नहीं मिला स्टोपेज, मायूस हुए जनपदवासी, सांसद अरुण गोविल बोले अफसरों से करेंगे वार्ता

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-