Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने अवैध निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ सख्ती बरती। गुरुवार को उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने विकास क्षेत्र हापुड़ और थाना खरखौदा क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया, जबकि दो स्थानों पर बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे निर्माणों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई है।
प्राधिकरण की टीम ने यहां की कार्रवाई (Hapur)
प्राधिकरण की टीम ने मेरठ रोड धीरखेड़ा में मित्तल एंटरप्राइजेज के सामने बबलू कसाना की 500 वर्ग मीटर में बन रही दुकान को सील किया। इसी तरह, शिवशक्ति धाम मंदिर के बराबर में अपना घर कालोनी में रेनू त्यागी की 90 वर्ग मीटर का अनधिकृत भवन भी सील हो गया। वहीं, डीएवी स्कूल के सामने चमरी में विकास अग्रवाल की 22,000 वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृति का अभाव पाया गया।
टीम में यह रहे मौजूद (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन राज सिंह, कमल सिंह थापर, अवर अभियंता संजय सिंह, सत्यवीर सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद था।
प्राधिकरण के सचिव ने की अपील (Hapur)
यह कार्रवाई अवैध निर्माणों पर लगाम कसने के क्रम में की गई है। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि HPDA निरंतर ऐसे कार्यों के खिलाफ अभियान चला रहा है। आमजन से अपील की गई है कि निर्माण या विकास कार्य शुरू करने से पहले नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराएं। अवैध कार्यों में क्षति की जिम्मेदारी स्वयं व्यक्ति की होगी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।