Hapur फर्जीवाड़ा: किसान के नाम पर फर्जी दस्तावेज से 15 लाख का लोन, FIR दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर खादर निवासी प्रभुदयाल शर्मा के साथ बैंक धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर और जाली दस्तावेजों के जरिए उनकी कृषि भूमि के नाम पर हापुड़ के केनरा बैंक शाखा से 15 लाख रुपये का लोन ले लिया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

प्रभुदयाल शर्मा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी ग्राम चांदपुर, किठौर थाना क्षेत्र में कृषि भूमि है। उन्होंने इस भूमि पर केनरा बैंक की किला परीक्षितगढ़ शाखा से 965000 रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन लिया था, जो अभी बकाया है। लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी पहचान पत्र बनाकर बकाया लोन को समाप्त दिखाने के लिए फर्जी नोड्यूज (अदेय) प्रमाण पत्र तैयार कर लिया। इसके बाद, आरोपी ने पीड़ित की कृषि भूमि के राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर जाली और कूटरचित दस्तावेज बनाए।

15 लाख का लिया ऋण

आरोपी ने इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हापुड़ के कोठी गेट स्थित केनरा बैंक शाखा से 1 फरवरी 2024 को 15 साथ रुपये का लोन हासिल कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में बैंक के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत शामिल है। उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी 20 अगस्त 2024 को तहसील से खतौनी निकलवाने के दौरान हुई। बैंक में जांच करने पर पता चला कि अभिलेखों में उनके नाम पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो और फर्जी हस्ताक्षर दर्ज थे। पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से जवाब मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कोतवाली पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Add
Add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD