Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Khatu Shyam श्री लखदातार मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव 5 मई को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
भूमि पूजन किया गया (Hapur Khatu Shyam)
इसको लेकर लखदातार मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम स्थल स्वर्ग आश्रम रोड पर भूमि पूजन कर भगवान से कार्यक्रम के निर्विघ्न सफल आयोजन की कामना की गई। भगवान को महाभोग प्रसाद लगाकर भक्तों मे वितरित किया गया । लखदातार मित्र मंडल द्वारा बताया गया कि आगामी शनिवार 4 मई को शाम 6 बजे से श्री श्याम मन्दिर मंडी पाटिया से कार्यक्रम स्थल तक श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी । 5 मई को शाम 6 बजे से श्री श्याम बाबा का भव्य वर्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा व साथ ही भंडारा प्रसादी का वितरण भी भक्तो को किया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur Khatu Shyam)
इस अवसर पर प्रिंस, उज्ज्वल, अर्जुन पटवारी, अक्षय , अजय, अजय महेश्वरी, दिव्यांश, अंकित, दिनेश, धर्मेंद्र, मानव, ऋषि, दीपक, शिवम (डब्बू),हर्ष, रिंकू आदि सभी सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।