Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर गंगानगरी ब्रजघाट स्थित गेस्ट हाउस के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुचारु रूप से पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।
डीएम ने क्या दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग, बिजली, स्वच्छ पेयजल, घाटों पर स्नान की व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, और चेंजिंग रूम की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर और जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई के लिए ५०-५० सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, गंगा किनारे पर्याप्त बैरिकेडिंग और सांकेतिक चिन्ह लगाने का आदेश दिया।
अनावश्यक कटों को बंद करें
जिलाधिकारी ने अनावश्यक कटों को बंद करने, घाटों पर होमगार्ड और पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की व्यवस्था, और नाव संचालकों के लिए रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नावों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएगी और कोई भी नाविक शराब पीकर नाव नहीं चलाएगा।खाद्य सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने अस्थाई दुकानों में साफ-सफाई और खाद्य सामग्री की नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बैरिकेडिंग के दूसरी ओर कोई श्रद्धालु स्नान न करे, जिसके लिए पर्याप्त पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहेंगे।
