Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur ) में रेलवे पार्क के पीछे रेलवे कर्मचारियों द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह शिविर पिछले करीब 20 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रेलवे कर्मचारी और स्थानीय शिवभक्त मिलकर कांवड़ियों की सेवा करते हैं। इस वर्ष भी शिविर में कांवड़ियों के लिए रुकने, सोने, प्रसाद वितरण, और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ सेवा कार्य (Hapur)
शिवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू हुए इस शिविर का उद्घाटन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। शिविर में कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें विश्राम स्थल, स्वच्छ पेयजल, भोजन, प्रसाद, और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।
सेवा कार्य (Hapur)
रेलवे कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता और श्रद्धा के साथ कांवड़ियों की सेवा शुरू की, जो सावन मास के दौरान निरंतर जारी रहेगी। यह शिविर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन चुका है।
प्रमुख उपस्थित लोग (Hapur)
शुभारंभ समारोह में Hapur रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इनमें एडीईएन संजीव बंसल, आईओडब्लू विपिन त्यागी, एचआई हरिपाल मीणा, सीआईटी विनीत शर्मा, आरपीएफ प्रभारी आर.के. यादव, प्रदीप गोस्वामी, अनिल शर्मा, महेश चंद शर्मा, चंद्रपाल नागर, कपिल, के.एल. मीणा, के.वी. सिंह, अमित भटनागर, सुनील शर्मा, हरिचरण मीणा, सुरेंद्र खन्ना, प्रदाप गर्ग, डॉ. नितिन गोस्वामी, धीरज शर्मा, पुनीत, जितेंद्र मीणा, और अनुज शर्मा समेत कई अन्य शिवभक्त मौजूद थे। इन सभी ने मिलकर शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान दिया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।