CLOSE AD

Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित टू नाइट में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित

पदाधिकारियों को दिलाई शपथ (Hapur)

समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल,दिल्ली से पधारे अतिविशिष्ट अतिथि पुनीत मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर जैन ने सुनील शर्मा को पदभार सौंपा। अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील शर्मा,सचिव ललित गोयल,कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल को शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाजसेवा के कार्यों में मुख्य भूमिका का निर्वाह करते हुए सेवा कार्यों से बुलंदियों को स्पर्श करेगी।

शिक्षा,और पर्यावरण पर करेंगे कार्य (Hapur)

अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव ललित गोयल ने कहा कि वे शिक्षा,और पर्यावरण के कार्यों को करते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे। कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क कैंप लगाए जायेंगे।

Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित

क्या बोले मुख्य अतिथि (Hapur)

मुख्य अतिथि अजय बंसल ने कहा कि एलायंस क्लब हापुड़ गगन समाज सेवा के कार्यों में पूर्ण समर्पण के साथ संलग्न है। बंसल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।अतिविशिष्ट अतिथि पुनीत मिश्रा ने कहा एलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 142 के सहयोग के लिए वे पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हैं।उन्होंने कहा समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए गगन ने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल एडवाइजर डा अनिल बाजपेई ने कहा एलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट में सर्वोत्तम,यूनिवर्सल,गौरव,क्रिस्टल,गगन,महक शाखाएं समाज सेवा के कार्यों को करते हुए आज देश के पटल पर सुर्खियां बटोरने वाली एवं सर्वाधिक चर्चित हैं ।

इन्हें किया गया सम्मानित (Hapur)

पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा अनिल बाजपेई, डा आराधना बाजपेई,राजीव अग्रवाल,रविंद्र सिंघल,राकेश माहेश्वरी,सिमरन गोयल,,रेखा सिंह को सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर पंकज कंसल,नितिन गर्ग,अनुराग गर्ग,कपिल बंसल,सुनील गर्ग,अनिल गर्ग,ऋषभ गोयल दीपक गर्ग,योगेश भारती,अनुज माहेश्वरी,सुनील सिंघल,नितिन गर्ग,पंकज कंसल,सचिन अग्रवाल,ललित गोयल,सुनील शर्मा,सुधीर जैन,डा अनिल बाजपेई ,सुनीता शर्मा,विपिन सिंघल,राकेश माहेश्वरी,मधु गर्ग,रवि मोहन गर्ग राहुल गुप्ता,उपस्थित थे

Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News