Khabarwala 24 News Hapur : Hapur पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़, अग्रवाल महासभा रजि हापुड़ व शहीद मेला समिति हापुड़ की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की भर्त्सना की तथा भारत सरकार से कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।

जोश में होश नहीं खोना चाहिए
बैठक में सभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि हमें जोश में होश नही खोना है , अपनी एकता का प्रयास करना है, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है, अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना है,उत्तेजक बातों से बचें तथा भारत सरकार को उचित कार्यवाही करने का समय देना चाहिए। सभा का संचालन संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने किया। सभा के अंत में निर्दोष मृत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना कर परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
यह रहे मौजूद
मीटिंग में मुख्य रूप से अरविंद शर्मा, प्रभात अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सोनू बंसल, कपिल सिंघल, हरेंद्र कौशिक, गुलशन त्यागी, गिरीश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, नवीन गर्ग कॉर्नर, मुदित गोयल, संतोष तिवारी, शरद गर्ग, संजय डाबर, दीपक बंसल, अर्चना कंसल, स्वाति गोयल, भारत भूषण चावल वाले, ज्ञानेन्द्र त्यागी , अंकुर कंसल, मनीष कंसल मक्खन, अमित सिम्पल, राहुल बंसल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रही।


















