Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के न्यू सर्वोदय नगर, जाटों की मढ़ैया में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना घटी। 28 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर हिमांशु चौधरी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशिटर ने अपने घर के चौक में पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लहूलुहान हालत में देखकर हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु चौधरी अपनी मां मालती, दादी और भाभी के साथ रहता था। उसके पिता बबलू और बड़ा भाई कपिल वर्तमान में जेल में बंद हैं। हिमांशु का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार विभिन्न मामलों में जेल जा चुका था। शुक्रवार रात उसने अचानक यह आत्मघाती कदम उठाया, जिससे परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई और मोहल्ले के सैकड़ों लोग उसके घर के बाहर जमा हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से पिस्टल बरामद की और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि परिजनों ने तहरीर में हिमांशु द्वारा खुद गोली मारने की बात कही है। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

