Khabarwala24 Hapur News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। हापुड़ बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने बुधवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वकीलों का गुस्सा साफ दिख रहा था – दशकों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
850 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है कोर्ट, जनता हो रही परेशान (Hapur News)
वकीलों ने ज्ञापन में लिखा है कि उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट प्रयागराज (इलाहाबाद) में है और सिर्फ एक बेंच लखनऊ में है। लखनऊ बेंच को सिर्फ 15 जिले मिले हैं, लेकिन पश्चिमी यूपी के पूरे 22 जिले इलाहाबाद हाईकोर्ट के नीचे आते हैं। सहारनपुर से प्रयागराज की दूरी 850 किलोमीटर से ज्यादा है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर जैसे जिलों से भी 500-700 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है।
एक केस की सुनवाई के लिए गरीब आदमी को हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, कई-कई दिन लग जाते हैं। वकीलों ने कहा – “न्याय हर नागरिक का हक है, लेकिन इतनी दूर कोर्ट होने से न्याय महंगा और मुश्किल हो गया है।”
7 करोड़ की आबादी का अन्याय बंद हो – वकीलों की गुहार (Hapur News)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 7 करोड़ से ज्यादा है। यहां सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज होते हैं, लेकिन सुविधा सबसे कम। वकीलों ने बताया कि दशकों से आंदोलन चल रहा है, धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल सब किया, लेकिन केंद्र सरकार और यूपी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। अब वकीलों में भारी रोष है।
विधायक ने दिया भरोसा – ज्ञापन आगे भेजूंगा (Hapur News)
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में दर्जनों वकील विधायक के घर पहुंचे। ज्ञापन सौंपते वक्त भोपाल शिशोदिया, रमेश चंद्रा, विकास त्यागी, मोहित त्यागी, शिवकुमार शर्मा, मुकुल चौधरी, भरत कुमार, आबिद नवी, उज्जवल चौधरी, पवन शर्मा, अनुज कुमार समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि ज्ञापन को जल्दी ही उचित स्तर पर भिजवाया जाएगा और इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा।
वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी बेंच की घोषणा नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पश्चिमी यूपी के सभी बार एसोसिएशन इस मांग को एकजुट होकर उठा रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















