Khabarwala 24 News Hapur: Hapur-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने गुरुवार को अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हापुड़ विकास क्षेत्र में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी सचिव और सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण टीम ने इन स्थानों पर की कार्रवाई
प्राधिकरण की टीम ने दस्तोई रोड पर ओमवीर, सेंसरपाल, सतवीर और मदनपाल की 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग, जसरूपनगर दस्तोई रोड पर अशोक और जावेद की 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग, जसरूपनगर दस्तोई रोड पर मनोज कश्यप की 2500 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग, तथा जसरूपनगर दस्तोई रोड पर विजय की 9000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इन सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं थे। कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन वीरेश राणा, राकेश सिंह तोमर, अवर अभियंता महेशचंद उप्रेती, जितेंद्र नाथ दूबे, पीयूष जैन और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल रहा।
प्राधिकरण के सचिव ने दी चेतावनी
प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता ने अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे तत्काल अवैध निर्माण रोकें और प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य करें। ऐसा न करने पर सीलिंग, ध्वस्तीकरण और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नियमों का पालन करने का संदेश दिया है।
