Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इसी क्रम में श्री पंचायती धर्म कांटा, गंगा मार्केट सर्राफा बाजार हापुड़ स्थित श्री स्वर्णकार संघ द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।
शहीदों को याद किया (Hapur)
कार्यक्रम के दौरान स्वर्णकार संघ के प्रधान हरिओम वर्मा ने संघ के सभी सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान का सामूहिक उद्बोधन किया और देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वीर माताओं को किया नमन (Hapur)
स्वर्णकार संघ के महामंत्री दिवाशु सोनी ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं संघ के कोषाध्यक्ष विक्की वर्मा ने भावुक शब्दों में कहा कि जब भी हम देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हैं, तो आंखों से अश्रुधारा छलक उठती है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों की माताओं को नमन है, जिन्होंने ऐसे सपूतों को जन्म दिया और भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर भेजा। आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं, तो उसका श्रेय सीमा पर तैनात वीर जवानों को जाता है।

भारत मां की जय के लगाए उद्घोष (Hapur)
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा सर्राफा बाजार क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्णकार समाज के लोगों ने राष्ट्रीय एकता, संविधान के सम्मान और देशभक्ति के भाव को मजबूती देने का संकल्प लिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जयकुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, विनोद वर्मा, अतुल सोनी, मनोज वर्मा, राधेश्याम वर्मा, विजय वर्मा, नरेश चंद्र वर्मा, नितेश वर्मा, वासु वर्मा, अचिन वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मोहनलाल वर्मा, राजीव वर्मा, पुनीत वर्मा, अरुण वर्मा, गोविंद वर्मा, गौरव वर्मा, मनीष वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, मन्नी वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, विनोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार संघ के सदस्य मौजूद रहे।


