हापुड़, 14 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता पुल के पास एक युवक मूंगफली खरीद रहा था। तभी चार युवकों ने उससे नाम पूछा और अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटते रहे, जिससे वह बेहोश हो गया। साथी ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस जांच कर रही है।
घटना कैसे हुई
12 दिसंबर की शाम को गांव सीताराम लालपुर निवासी संजीव कुमार अपने दोस्त गोलू के साथ कार से उपैड़ा से गांव ततारपुर लौट रहा था। बछलौता पुल के नीचे उसने मूंगफली खरीदने के लिए कार सड़क किनारे रोक दी। इसी दौरान गांव बछलौता के गोलू उर्फ गौरव और बंटी वहां आए। उन्होंने संजीव से नाम पूछा और अचानक मारपीट शुरू कर दी। उनके दो अन्य साथी भी आ गए। चारों ने मिलकर संजीव को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों और मुक्कों-लातों से पीटा। मारपीट इतनी जोरदार थी कि संजीव मौके पर ही बेहोश हो गया।
पुलिस को कैसे पता चला
संजीव के साथ कार में बैठा उसका दोस्त गोलू किसी तरह वहां से भागकर पास में खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग जीप तक पहुंचा। उसने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपी उन्हें देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल संजीव को हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से संजीव काफी डरा हुआ है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की
बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि संजीव की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।
यह घटना इलाके में दहशत का माहौल बना रही है। लोग सड़क किनारे रुककर कुछ खरीदने में भी डर महसूस कर रहे हैं। पुलिस से उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















