CLOSE AD

Hapur एसएसवी कॉलेज में स्थापना दिवस और बाबू लक्ष्मी नारायण स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एसएसवी कॉलेज, हापुड़ के मुख्य हॉल में 3 सितंबर 2025, बुधवार को कॉलेज का स्थापना दिवस और बाबू लक्ष्मी नारायण स्मृति दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में कॉलेज के संस्थापक स्व. श्री बाबू लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन और कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों का स्वागत (Hapur)

कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। मंच का संचालन डॉ. जय प्रताप सिंह (सहायक प्रोफेसर) और श्री बी.डी. शर्मा ने संयुक्त रूप से कुशलतापूर्वक किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों के उद्बोधन (Hapur)

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अपने प्रेरक वक्तव्य में बाबू लक्ष्मी नारायण जी के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “बाबू जी का सपना आज साकार हो रहा है। एसएसवी कॉलेज कम खर्च में उच्च शिक्षा प्रदान कर समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है।” उनके मार्गदर्शन ने छात्रों और शिक्षकों में नया उत्साह भरा।

क्या बोले विधायक (Hapur)

हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “एसएसवी कॉलेज उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि नैतिक मूल्यों का भी संवाहक है।”

क्या बोले पूर्व सांसद (Hapur)

पूर्व सांसद (हापुड़-मेरठ लोकसभा) राजेंद्र अग्रवाल ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने इस कॉलेज से अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी। यह संस्थान हमेशा नवाचार और उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत रहा है। मैं भविष्य में भी इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता रहूंगा।”

क्या बोली जिला पंचायत अध्यक्ष (Hapur)

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर और भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री पुनीत गोयल ने भी अपने विचार साझा किए। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कार्यपरिषद सदस्य शैलेंद्र जायसवाल ने आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा, “एसएसवी कॉलेज ने इस समारोह के माध्यम से अपनी शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को दर्शाया है।”

प्रबंध समिति की प्रगति और भविष्य की योजनाएं (Hapur)

महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान श्री प्रदीप कुमार गुप्ता (मनोहर भट्टे वाले) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रबंध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। भविष्य में एमबीए, एमसीए और अन्य प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की योजना है।

Hapur-
Hapur-

एसएसवी इंटर कॉलेज, हापुड़ के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल (चोटी) ने बताया कि इंटर कॉलेज में करीब 3,000 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारियों, जैसे उप-प्रधान श्री संजय कुमार (आलू वाले), उप-मंत्री श्री राजेंद्र अग्रवाल (रोशे), और ऑडिटर श्री भारत भूषण (दाल चावल वाले) ने भी अपने विचार साझा किए।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उप-प्रबंधक ललित गोयल, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र सिंह, और एसएसवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख अतिथियों में ऑडिटर भारत भूषण गोयल, विशाल विजयंत, चेतन प्रकाश (एलआईसी वाले), अनिल (आलू वाले), संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले), पूर्व प्रधान विजय गोयल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, लोकेश (आलू वाले), रविंद्र माहेश्वरी, आर.डी. शर्मा, विजेंद्र (लोहे वाले), सुरेंद्र कबाड़ी, और श्यामेंद्र जी शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, शिक्षक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं भी इस समारोह का हिस्सा बने।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगाए। सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने कॉलेज की शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में संतुलन को दर्शाया। प्रबंध समिति ने इस अवसर पर कॉलेज के शैक्षिक नवाचारों और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि एसएसवी कॉलेज न केवल शिक्षा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में भी अग्रणी है।

भविष्य की दिशा

यह आयोजन न केवल कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को याद करने का अवसर था, बल्कि भविष्य की योजनाओं को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया। प्रबंध समिति ने उच्च शिक्षा में नवाचार और प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की दिशा में अपने प्रयासों को दोहराया। यह समारोह हापुड़ के शैक्षिक परिदृश्य में एसएसवी कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

Add
Add
Add-----
Add—–

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News