Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़, मेरठ और गाजियाबाद के डासना में घेवर खाने से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जिसमें दर्जनों लोग बीमार हो गए। मेरठ की दो कॉलोनियों में 40 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमें से सात बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ICU में भर्ती कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने हापुड़ की हाजी इदरीश की दुकान “हापुड़ स्वीट्स” पर छापेमारी कर चार सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
13 जुलाई की शाम को गाजियाबाद के डासना निवासी हाजी नईम ने हापुड़ के पुराना बाजार स्थित “हापुड़ स्वीट्स” से 35 किलो घेवर खरीदा। इसमें से 31 किलो घेवर मेरठ में शालीमार गार्डन, 40 फुटा रोड और सनौटा गांव में रिश्तेदार हाजी नसीम को भेजा गया। 14 जुलाई को हाजी नसीम ने घेवर को अपने परिचितों और आसपास के परिवारों में बांटा। घेवर खाने के बाद सोमवार शाम से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
अस्पतालों में कराया भर्ती (Hapur)
प्रभावित लोगों को उल्टी, पेट दर्द, सांस फूलने, हिचकी और दस्त की शिकायत हुई। सबसे पहले बच्चों की हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें मेरठ और हापुड़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में श्यामनगर, छप्पर वाली मस्जिद के पास रहने वाले शाहिद के परिवार के सात लोग गंभीर हालत में हैं, जिनमें इलमा, अल्कमा और नीलिमा ICU में भर्ती हैं। अन्य प्रभावित लोगों में बाबू, सुहेल, अलताफ, अली, रज्जो, युसुफ, शाइस्ता, विकार, युनुस और अशरफ शामिल हैं। हापुड़ में हाजी राजू के परिवार के चार लोग घर पर ड्रिप के सहारे इलाज ले रहे हैं। डासना में भी कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई (Hapur)
घटना की सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में हापुड़ स्वीट्स पर छापेमारी की। अधिकारियों आरपी गंगवार, आरपी गुप्ता और शेरेस सादात ने घेवर, मावा, मैदा और वनस्पति के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में नकली सिंथेटिक मावा के उपयोग की आशंका जताई जा रही है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।