CLOSE AD

Hapur Flood Alert गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, ब्रजघाट-गढ़मुक्तेश्वर के गांवों में खतरा, प्रशासन अलर्ट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Flood Alert यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि ने एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए 3.25 लाख क्यूसेक पानी के कारण गंगा का जलस्तर रेड अलर्ट (199.00 सेमी) को पार कर 199.14 सेमी पर पहुंच गया, जो बाढ़ के निशान (199.33 सेमी) से मात्र 17 सेमी नीचे है। इससे गंगा की तलहटी में बसे गांवों में जलभराव शुरू हो गया है। जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है। डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खादर क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभावित गांव और जलभराव की स्थिति (Hapur Flood Alert)

गंगा के किनारे बसे रामपुर न्यामतपुर, कुदैनी की मंढैया, चक लठीरा, गढ़ावली, नयाबांस, नयागांव, और आलमपुर भगवंतपुर जैसे गांवों में जलभराव ने दहशत फैला दी है। बृहस्पतिवार को गंगा का पानी मेला रोड पर काठ की पुलिया और खेतों के रास्ते मस्तराम की कुटी व प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों तक पहुंच गया। जंगल और खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे चारा और सब्जी जैसी कच्ची फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों को जलीय जीवों और जान-माल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है, और जलमग्न रास्तों से आवागमन मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों की परेशानियां (Hapur Flood Alert)

बाढ़ के पानी ने ग्रामीणों की रातों की नींद छीन ली है। जलभराव के कारण खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो रही हैं, जिससे आजीविका का संकट गहरा गया है। काठ की पुलिया के पास लठीरा जाने वाले रास्तों पर पानी भरने से लोग जोखिम भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी और बढ़ा तो गांवों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई (Hapur Flood Alert)

प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए पांच बाढ़ चौकियां स्थापित की हैं:

  1. आलमपुर भगवंतपुर (गुरुद्वारा): एदलापुर, प्रसादीपुर, हकीमपुर गांवड़ी, कुतुबपुर, जमालपुर, खानपुर, माखनपुर, सैदपुर, मुकीमपुर, झड़ीना।
  2. इनायतपुर (प्राथमिक विद्यालय): इनायतपुर, अब्दुलापुर, कोथला।
  3. नक्का कुआं: रामपुर न्यामतपुर, मोहम्मदपुर शाकरपुर।
  4. मीरारेती: लठीरा, गड़ावली, गढ़ खादर, बख्तावरपुर, नयाबांस।
  5. ब्रजघाट (नगरपालिका कार्यालय): आलमगीरपुर, चितौड़ा, महीउद्वीनपुर, मोहम्मदपुर रूस्तमपुर, सालारपुर, बागड़पुर, पलवाड़ा, आलमनगर खादर, नवादा खुर्द।

इन चौकियों पर भोजन, स्वच्छ पानी, मेडिकल कैंप, और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

डीएम-एसपी का दौरा (Hapur Flood Alert)

बुधवार रात डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खादर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को गंगा किनारे न जाने और पशुओं को पानी से दूर रखने की सलाह दी। अधिकारियों ने मेडिकल कैंप, राहत सामग्री वितरण, और बाढ़ चौकियों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। सीओ, तहसीलदार, और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

जलस्तर की स्थिति

  • येलो अलर्ट: 198.75 सेमी
  • रेड अलर्ट: 199.00 सेमी
  • बाढ़ का निशान: 199.33 सेमी
  • वर्तमान जलस्तर (7 अगस्त 2025): 199.14 सेमी

क्या कहते हैं अफसर (Hapur Flood Alert)

एसडीएम श्रीराम यादव ने कहा, “गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ्य, खाद्य, और अन्य विभागों को चौकियों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा और राहत हमारी प्राथमिकता है।”

Add
Add

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News