Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इसी क्रम में रोटरी क्लब हापुड़ (मैन) के तत्वावधान में आनंद विहार स्थित आरोग्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
तिरंगे को दी सलामी (Hapur)
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। अस्पताल परिसर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रप्रेम की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व, भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी (Hapur)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति सम्मान, समानता और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सामाजिक दायित्वों का कर रहे निर्वहन (Hapur)
डा. पराग शर्मा, डा. मयंक दीक्षित, डा. राहुल शर्मा, डा. विनीत त्यागी, डा. नकुल त्यागी सहित अन्य चिकित्सकों ने कहा कि आरोग्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं और समाज में राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर बबलू त्यागी, अनुराग शर्मा, अतुल शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सभी के लिए स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त भारत की कामना के साथ हुआ।


