Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर शहर के सिकंदर गेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में कलाम साहब की पहली प्रतिमा है, जो स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों की दस वर्षों की मेहनत का परिणाम है।
मूर्ति अनावरण समारोह में यह रहे मौजूद (Hapur)
अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के राजनीतिक सलाहकार और पूर्व राज्यसभा सांसद के.सी. त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, सोसाइटी चेयरमैन मो. दानिश कुरेशी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय सह सोशल मीडिया प्रभारी मरियम फारूकी उपस्थित रहीं। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (यूथ) इमरान ईलाही की गरिमामयी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया।
युवी पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा (Hapur)
पूर्व सांसद के.सी. त्यागी ने कहा, “यह सोसाइटी की सराहनीय पहल है। आने वाली युवा पीढ़ी को कलाम साहब की जीवन गाथा से प्रेरणा मिलेगी।” डॉ. विकास अग्रवाल ने कलाम के योगदान को अतुलनीय बताते हुए कहा, “मिसाइल मैन के रूप में भारत को वैश्विक पटल पर मजबूत बनाने वाले कलाम साहब की स्मृति युवाओं को विज्ञान और राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित करेगी।”

क्या बोले सोसाइटी के चेयरमैन (Hapur)
सोसाइटी चेयरमैन मो. दानिश कुरेशी ने बताया कि 2015 में कलाम साहब के निधन के बाद सोसाइटी का गठन हुआ। लंबी मांग के बाद 11 सितंबर 2020 को नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 62 के तहत प्रतिमा स्वीकृत हुई। पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल सारस्वत और बोर्ड सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि धन की कमी के कारण 2025 तक प्रतिमा नहीं लग सकी। सोसाइटी ने स्वयं के खर्च पर इसे लगाने की अनुमति मांगी, जिसे वर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी और बोर्ड ने प्रदान की।
आभार व्यक्त किया (Hapur)
कुरेशी ने कलाम के प्रसिद्ध उद्धरण को दोहराते हुए कहा, “सपने वह नहीं जो सोते में देखते हैं, बल्कि वे जो सोने नहीं देते। अगर इंसान ठान ले, तो कुछ भी असंभव नहीं। ढूंढने से तो खुदा भी मिल जाता है।” उनकी दस साल की मेहनत आज पूरी हुई, जो पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने हापुड़ के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
समारोह में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ. दिलशाद अली, प्रबंधक वसी मोहम्मद, सामिया ग्रुप के जीएम मरगूब त्यागी, समाजसेवी राजा सैफी, शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन रानी अग्रवाल, मदन सैनी गुरुजी, एडवोकेट मुकुल त्यागी, डॉ. मतलूब, डॉ. आमिर, ताहिर त्यागी, मोहित मावी, खालिद जिलानी, मास्टर आफताब, विवेक चौहान, प्रशांत दीपक कुमार, मनोज, मो. अहमद, राशिद अली, भारत प्रजापति, सुदेश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।