Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): Hapur जनपद के पिलखुवा के एक मोहल्ले में शादी के मंडप में एक युवती द्वारा किए गए हंगामे के बाद अब नया मोड़ आया है। दुल्हा और युवती अलग-अलग धर्मों से हैं और युवती के अनुसार वह पहली बार सोशल मीडिया के द्वारा युवक के संपर्क में आई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और बाद में लिव इन में भी रहे।

दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। अब युवक बिना युवती को बताए विवाह कर रहा था। जिसकी जानकारी होने पर युवती मौके पर पहुंची और हंगामा कर दिया था। दुल्हन के पिता ने दूल्हे के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

नगर के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी हनीश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन माह पहले उसने अपनी लड़की की शादी मुस्लिम धर्मानुसार अपने परिवार के सहयोग से मध्यस्थ मोमीन निवासी मोहल्ला चमनपुरी, मोमन स्कूल के पास, कृष्णगंज नई आबादी पिलखुवा के कहने पर नजमू पुत्र शहीद निवासी कृष्णगंज नई आबादी पिलखुवा मैगनम स्कूल के पास पिलखुवा के साथ मे तय की थी। रिश्ता तय करने के बाद मैने लड़के वालो को अब तक लगभग 3 लाख रुपये चीज कपडा (ईद का सामान गोद भराई) मे खर्च किए थे व शादी दिनांक 28 अप्रैल 2024 को होनी तय हुयी थी।

शादी होने के बारे में दी जानकारी (Hapur)

मुकदमें में पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी हैसियत अनुसार शादी में खाना, खर्चा 2 लाख रुपये (लगभग 600 आदमियो का खाना) मे खर्च किये थे कि अचानक एक लडकी निवासी गली न0 6 सैक्टर 31 नोएडा गौतमबुद्धनगर मेरी शादी वाली जगह (घर पर) आयी व हंगामा करने लगी व सभी के समक्ष बताया कि उसकी शादी नजमू के साथ पहले हो गयी है। मेरी शादी के सभी साक्ष्य उसके पास में है।

नजमू मुझे धोखा देकर बिना मेरी जानकारी के शादी कर रहा है। नजमू व उसका परिवार को मेरी शादी की जानकारी है। तुम्हारे साथ मे साज करके धोखे से शादी कर रहा है उस समय मेरी लडकी का निकाह नही हुआ था। वहां पर विवाद व झगडा होने के कारण नजमू के परिवार व रिश्तेदार वहां से भाग गये है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)

नजमू व मध्यस्थ व नजमू के परिवार ने जानकारी होने पर भी मेरे साथ में साज करके धोखा दिया है व उसे व उसकी लड़की को समाज में अपनानित किया है। उसकी लड़की व

उसकी मानसिक स्थित खराब हो गयी है। नजमू व परिवार ने अब तक मेरा कुल खर्चा लगभग 5 लाख रुपये करा लिया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर नजमू, मोमीन, नजमू के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज Hapur सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, धोखे से दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, मुकदमा हुआ दर्ज

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-