Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रेकिट बेंकिजर कंपनी के पॉपुलर टॉयलेट क्लीनर हार्पिक का नकली स्टॉक बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कंपनी की टीम ने बुधवार को कुचेसर रोड चौपला और गांव फतेहपुर में छापा मारा और तीन दुकानों से कुल 136 पीस नकली हार्पिक बरामद कर लिए। दो दुकानदारों को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि एक भाग निकला।
कंपनी को पहले से थी सूचना (Hapur News)
कंपनी को काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि कुचेसर रोड और फतेहपुर गांव में उनके ब्रांड हार्पिक के नकली प्रोडक्ट बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। इसकी शिकायत कंपनी ने पहले ही पुलिस को दे दी थी। जांच के लिए नोएडा की सेमिता लीगल एडवोकेट्स फर्म के जांचकर्ता अंकुर शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी। अंकुर शर्मा अपनी टीम के साथ बुधवार को इलाके में पहुंचे और पुलिस की मदद से छापेमारी शुरू की।
तीन दुकानों से मिला नकली हार्पिक (Hapur News)
सबसे पहले टीम अग्रवाल पैलेस के पास पहुंची। वहां फतेहपुर गांव के प्रमोद कुमार की दुकान थी। तलाशी लेते ही 200 ML के 15 पीस और 1 लीटर के 11 पीस हार्पिक मिल गए। प्रमोद कुमार मौके से फरार हो गया।
दूसरी दुकान गोलू उर्फ हर्ष की हरीश किराना स्टोर थी। यहां से 500 ML के 15 पीस और 1 लीटर के 6 पीस नकली हार्पिक बरामद हुए। गोलू को टीम ने पकड़ लिया।
तीसरी दुकान राहुल गुप्ता की देवेंद्र कुमार मुकेश कुमार किराना स्टोर थी। यहां सबसे ज्यादा माल मिला – 500 ML के 35 पीस और 200 ML के 54 पीस। राहुल गुप्ता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नमूने भेजे लैब, मुकदमा दर्ज (Hapur News)
कंपनी ने बरामद सभी माल में से कुछ सैंपल लैबोरेट्री जांच के लिए भेज दिए हैं। पकड़े गए दोनों दुकानदारों ने पूछताछ में कबूला कि ये नकली हार्पिक उन्हें मेरठ के एक सप्लायर ने दिया था। अंकुर शर्मा ने बाबूगढ़ थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि केस दर्ज हो गया है और जांच चल रही है। जल्द ही नकली माल बनाने और सप्लाई करने वाले बड़े गैंग तक पुलिस पहुंचने की उम्मीद है।
लोगों से अपील है कि हमेशा ओरिजिनल हार्पिक ही खरीदें। पैकेजिंग, होलोग्राम और MRP चेक करके ही सामान लें, वरना सेहत को नुकसान हो सकता है। नकली प्रोडक्ट की शिकायत कंपनी की हेल्पलाइन या पुलिस को तुरंत करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















