हापुड़ (khabarwala24 News)। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को बिजली निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं, एसडीओ के बिजली घर पर नियमित रूप से न बैठने, अघोषित विद्युत कटौती और जर्जर तार व खंभों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। उद्यमियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
IIA के चैप्टर सचिव लवलीन गुप्ता ने बिजली निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों का उद्योगों के प्रति उदासीन रवैया धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र और हापुड़ के उद्यमियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गया है। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती और पुराने विद्युत खंभे व तार आए दिन फॉल्ट का कारण बनते हैं, जिससे उद्योगों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया एक पुराना औद्योगिक क्षेत्र है, जहां विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए खंभे और तार भी काफी पुराने हो चुके हैं। विभाग द्वारा महीनों के इंतजार के बाद केवल किसी छोटे हिस्से में तार या खंभे बदले जाते हैं और फिर नवीनीकरण कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।
IIA पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में एचपीडीए और लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में नई और ऊंची सड़कों तथा नालों का निर्माण कराया गया है। इसके चलते कई स्थानों पर विद्युत खंभे और सप्लाई तार सड़क स्तर से नीचे आ गए हैं, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली भारी वाहनों के तारों की चपेट में आने और बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि इन विद्युत खंभों और तारों को तत्काल ऊंचा कराया जाए।

इसके अलावा निर्माण कार्य के बाद कुछ फैक्ट्रियों के क्यूबिकल रूम और मीटर रूम सड़क और नाले के स्तर से नीचे हो गए हैं। आगामी वर्षा ऋतु में इनमें पानी भरने की प्रबल संभावना है, जिससे जन-धन की हानि और गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए फैक्ट्री परिसरों में नए क्यूबिकल रूम का निर्माण कराया जा रहा है।
उद्यमियों ने मांग की कि सुरक्षा की दृष्टि से क्यूबिकल, मीटर और वीसीबी (विभागीय कार्य) को पुराने कक्ष से हटाकर नए निर्मित कक्ष में बिना किसी एस्टीमेट और शुल्क के स्थानांतरित किया जाए।
इस मौके पर अशोक छारिया, शांतुनु सिंघल, राजेंद्र गुप्ता (पाइप वाले), विजय शंकर शर्मा, अतुल अग्रवाल, दीपक शर्मा समेत बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों के संचालक और उद्यमी उपस्थित रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


