Khabarwala 24 News Hapur: स्वर्ग आश्रम रोड स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत 11 केवी वीसीबी पैनल स्थापना के लिए 18 मई (रविवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
इन इलाकों की प्रभावित रहेगी बिजली
इस दौरान ग्रीनपार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इन्द्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार, साकेत सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
क्या कहते हैं उपखंड अधिकारी
उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए जरूरी है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
