Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान) : सिंभावली क्षेत्र के कस्बा बक्सर में निकलने वाले मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के रूट को लेकर बिजली निगम अलर्ट मोड है। निगम के अधिकारियों ने रूट का निरीक्षण किया।
बिजली निगम के अधिशासी अभियंता आंनद गौतम ने बताया है कि मोहर्रम पर निकलने वाले के जुलूस के रूट का गहनता के साथ निरीक्षण कर लिया गया है । निगम द्वारा किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सिंभावली एसडीओ (तृतीय) तेजपाल सिंह, सिंभावली अवर अभियता रामबली मौर्य, लाइनमैन कलुवा समेत मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आफसार अंसारी समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
- Advertisement -

- Advertisement -


