Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हमीद चौक में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के आंगन में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी अचानक फट गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 72 वर्षीय मसकूर और उनकी 65 वर्षीय पत्नी तहबीजा गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मसकूर परिवार के साथ हमीद चौक के मकान में रहते हैं। दोपहर के समय स्कूटी आंगन में खड़ी थी और चार्जिंग पर नहीं लगी हुई थी। अचानक बैटरी में विस्फोट हो गया, जिससे स्कूटी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आग की लपटें भड़क उठीं। तहबीजा उस वक्त आंगन में कुरान शरीफ पढ़ रही थीं। धमाके से पिघला हुआ प्लास्टिक और आग के गोले उनके और मसकूर के शरीर पर गिर पड़े, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। परिवार के अनुसार, यह स्कूटी मात्र पांच महीने पुरानी थी।
इलाज और स्थिति (Hapur)
शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तहबीजा करीब 35 प्रतिशत झुलसी हैं, जबकि मसकूर की कमर और पीठ पर गहरे घाव हैं।
क्या कहते हैं परिजन (Hapur)
पीड़ित के बेटे ने बताया कि वह घर के अंदर थे जब धमाका हुआ। बाहर आकर देखा तो स्कूटी धुंध और आग में लिपटी थी। पिघला प्लास्टिक माता-पिता के शरीर पर चिपक गया, जिससे चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर स्कूटी घर के अंदर होती तो हादसा और भयानक हो जाता।
पुलिस जांच (Hapur)
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत आने पर जांच होगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।