CLOSE AD

हापुड़ में रामायण चित्रकला कार्यशाला में बच्चों को संस्कार और संस्कृति की शिक्षा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के निर्देशन में, एड्यूलीडर्स यूपी के संयोजन से शिवा प्राथमिक पाठशाला में 6 दिवसीय जनपद स्तरीय रामायण चित्रकला कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने किया। इस दौरान बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से रामायण के प्रमुख प्रसंगों जैसे राम वनवास, सीता हरण, और राम-भरत मिलन को कैनवास पर उकेरा, जिसमें भाईचारा, संयम, और सत्य के आदर्श झलके।

भारतीय संस्कृति का विकास करना

जिला समन्वयक और राज्य आईसीटी पुरस्कार प्राप्त डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य केवल कला सिखाना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, चरित्र, और भारतीय संस्कृति का विकास करना है। बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों और जीवन चरित्र से परिचित कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के पखवाड़े के अंतर्गत, अयोध्या के संस्कृति विभाग और संस्कार भारती के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

चित्रकला की बारीकियां सिखाई

प्रशिक्षक नीतू नांरग और डॉ. सुमन अग्रवाल ने बच्चों को चित्रकला की बारीकियां सिखाईं। पहले दिन बच्चों ने रामायण के प्रसंगों को रंगों और कल्पना के माध्यम से जीवंत किया। कहीं राम का वनगमन तो कहीं लंका विजय के चित्र उभरे। इन गतिविधियों से बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास हो रहा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और उनमें सकारात्मक चरित्र निर्माण का माध्यम बनेगी। कार्यशाला में डॉ. हरजीत कौर, लक्ष्मी शर्मा, सुमन, और सोनम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News