Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)में बृहस्पतिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष टीम ने फर्जी डिग्री रैकेट से जुड़े काले धन की जांच के लिए अनवरपुर के मोनाड यूनिवर्सिटी सहित चार ठिकानों पर धावा बोल दिया। अर्जुन नगर निवासी सनी कश्यप, रेलवे रोड के इमरान और स्वर्ग आश्रम रोड पर एक अन्य आरोपी के ठिकानों पर एक साथ चली इस कार्रवाई ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया। जबकि इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मई 2025 में यूपी एसटीएफ ने मोना़ड यूनिवर्सिटी के कैंपस से 1,372 फर्जी मार्कशीट और डिग्री, साथ ही 262 नकली प्रावीण और माइग्रेशन सर्टिफिकेट बरामद कर रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस मामले में यूनिवर्सिटी चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-चांसलर नितिन कुमार सिंह, सनी कश्यप, कुलदीप, संदीप कुमार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रैकेट के जरिए ड्रॉपआउट छात्रों और नौकरी पाने वालों को नकली दस्तावेज बेचकर करोड़ों की उगाही की जा रही थी। गिरफ्तारियों के बाद जिला प्रशासन ने यूपी सरकार से यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी कर दी थी।
किसी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया (Hapur)
गुरुवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में ईडी टीम ने सबसे पहले सनी कश्यप के अर्जुन नगर स्थित घर पहुंची और सर्च आपरेशन चलाकर छानबीन शुरू कर दी। एक अन्य टीम ने रेलवे रोड के इमरान के ठिकाने और स्वर्ग आश्रम रोड पर तीसरे आरोपी के आवास पर दबिश दी। मोनाड यूनिवर्सिटी कैंपस में भी जांच की जा रही है। ईडी के साथ तैनात सुरक्षा बलों ने किसी को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी।
टीम ने नहीं दी कोई जानकारी (Hapur)
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टीम को फर्जी डिग्री बिक्री से अर्जित अघोषित आय और मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सबूत मिलने की उम्मीद है। ईडी अधिकारियों ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह छापेमारी एसटीएफ जांच को नई दिशा दे सकती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















