Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इंटीग्रेटेड के तत्वावधान में डा.सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन व विश्व होम्योपैथिक दिवस रेलवे रोड स्थित संतोष पैथोलाॅजी लैब पर मनाया गया।
जीवन वृतांत और सिद्वान्तों की दी जानकारी
चिकित्सकों ने डाक्टर हैनिमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में होम्योपैथिक व इंटीग्रेटेड मेडिसन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन के जीवन वृतांत और उनके सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर डा.राकेश कुमार शर्मा, डा.संतोष शर्मा, डा. रविभूषण, डा.दिनेश शर्मा, डा.पी.के.अत्री, डा. योगेद्र अहलावत, डा.शिवांश शुक्ला, डा.सीमा सिंह, डा.बशीराम, डा.अशोक मैज्ञेय, डा. दिव्या सिंहल, डा.मोहित सिंहल आदि मौजूद थे।