हापुड़ (khabarwala24)। हापुड़ (Hapur) में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय (DM Abhishek Pandey) ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी का निरीक्षण किया। कॉलोनी निवासियों ने जलभराव, नाली निर्माण में देरी और जल निकासी की कमी जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लिया और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा को मौके पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम का ग्रीन वैली कॉलोनी निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने हाल ही में स्वर्ग आश्रम रोड पर बसी ग्रीन वैली कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी प्रमुख समस्याएं बताईं। निवासियों का कहना था कि बारिश के पानी से जलभराव हो जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है। साथ ही नालियों के निर्माण में देरी और सफाई की कमी से गंदगी फैल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है।

निवासियों की शिकायतें और डीएम का जवाब
कॉलोनीवासियों ने डीएम से जल्द समाधान की गुहार लगाई। अभिषेक पांडेय ने सभी बातें ध्यान से सुनीं। उन्होंने नगर पालिका के ईओ संजय मिश्रा को तुरंत बुलाया और मौके पर ही निर्देश दिए कि जल निकासी व्यवस्था को ठीक किया जाए। नालियों के निर्माण और सफाई के काम को प्राथमिकता पर पूरा करने को कहा गया। डीएम ने स्पष्ट आदेश दिए कि सभी कमियों की जांच हो और समयबद्ध तरीके से इन्हें दूर किया जाए।
प्रशासन की प्रतिबद्धता
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कार्य समय पर पूरे हों, अन्यथा कार्रवाई होगी। निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों ने डीएम का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही सुधार दिखेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


