Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) े दीपावली के उल्लास में डूबे हापुड़ के उद्योगियों ने निति राघव रीजेंसी, किठौर रोड पर एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) और धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (DIA) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ यह कार्यक्रम उद्योग जगत की एकजुटता का प्रतीक बना। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (APS) विनीत भटनागर की मौजूदगी में समारोह ने नई ऊर्जा भरी। सदस्यों ने सपरिवार हिस्सा लेते हुए एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया और लकी ड्रॉ में किस्मत आजमाई।
समारोह का हुआ शुभारंभ (Hapur)
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना के मधुर स्वरों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।APS विनीत भटनागर ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा और विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “उद्योग जगत हापुड़ की रीढ़ है, त्योहारों के माध्यम से एकता मजबूत करें।सैकड़ों सदस्य सपरिवार पहुंचे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी, जो त्योहार की भावना को जीवंत बनाया।
आकर्षणों भरा कार्यक्रम (Hapur)
मुख्य आकर्षण लोक नृत्य, गीत और ड्रामा प्रस्तुतियां रहीं। स्थानीय कलाकारों ने दीपावली थीम पर आधारित शो किए, जिससे दर्शक झूम उठे।

छोटों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जहां पुरस्कारों ने उत्साह दोगुना कर दिया।लकी ड्रॉ में विजेताओं को उपहार मिले, जो समारोह का हाइलाइट रहा। इसके अलावा, स्वादिष्ट व्यंजनों ने सबको लाड़ किया पंजीरी से लेकर मिठाइयों तक का लुत्फ।

प्रमुख पदाधिकारी और उपस्थित सदस्य(Hapur)
DIA के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव धीरज चुग, कोषाध्यक्ष अतुल गोयल के नेतृत्व में IIA के चेयरमैन पवन शर्मा, सचिव लवलीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सहित कई प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे। अन्य उपस्थित सदस्यों में अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, प्रमोद गोयल, कपिल अरोड़ा, नीरज गुप्ता, सचिन अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, सुनील जैन, सर्वेन्द्र रस्तोगी आदि शामिल थे। इनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।