Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष /जनपद न्यायाधीश, मलखान सिंह की अध्यक्षता में 14 सितंबर को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा. ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया।
यह दिए गए निर्देश (Hapur)
बैठक में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मलखान सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक) राजीव कुमार गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, गजय सिंह शाखा नैना सक्सैना,गौरव त्रिपाठी , अर्पना वर्मा, सौरभ कुमार सोनू, अनुज कुमार, अमित कुमार राठौर, अमित कुमार सीता परवार, मधुर शर्मा आदि शाखा प्रबंधक मौजूद थे। गूगल पर खबर ट्रेंड करने के लिए क्या हेडिंग होगा।



