Khabarwala24 News Hapur : Hapur नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में 1.82 करोड़ रुपये की लागत से नाला, इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने फीता काटकर निर्माण कार्यों का लोर्कापण किया। उन्होंने कहा कि शहर का चहुंमुखी विकास कराना उनका प्राथमकिता है। शहरवासियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।
इन मोहल्ले में कराया जाएगा निर्माण कार्य (Hapur)
पलिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि वार्ड नंबर 6 के आदर्शनगर मोहल्ले में आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 4 के मोहल्ला आंबेडकरनगर व शिवनगर में नाली व इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। वहीं के वार्ड संख्या-23 में रेलवे रोड स्थित तारामिल के बराबर वाली गली में नाली व सीसी सडक़ का निर्माण कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सभासद आदित्य सूद, योगेंद्र पंडित, संजीव शर्मा, मंथन सैनी, बबलू, सुधीर, किशन, अनुराग, राजू आदि मौजूद रहे