CLOSE AD

Hapur में विकास और सामाजिक पहल: सांसद अरुण गोविल ने शुरू की बस सेवा, वृक्षारोपण और सहायक उपकरण वितरण

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:Hapur मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज हापुड़ में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। इनमें ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान, और दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर शामिल हैं। ये पहल क्षेत्र के विकास, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा का शुभारंभ (Hapur)

हापुड़ परिवहन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए छह नई बसें प्राप्त हुईं, जिन्हें सांसद अरुण गोविल ने मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “माननीय योगी जी और मोदी जी की सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह बस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएगी, जिससे रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।” इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

यह रहे मौजूद (Hapur )

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, कुणाल चौधरी, कपिल एसएम, मोहन सिंह, अमित कुमार शर्मा, मनोज तोमर, सतीश सिंघल, मुदित गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष मुनेश त्यागी, पवन गर्ग, दिनेश त्यागी, सुनील वर्मा, कपिल सिंघल, प्रवीन शर्मा, श्योदन सिंह, अमित शिवाल, योगेंद्र चौधरी, जिनेंद्र चौधरी, भूपेंद्र सिंह, गौरव रुड़कीवाल, राकेश त्यागी, सभासद ज्योति सिंह, सभासद आदित्य सूद, प्रशांत त्यागी, रोहतास यादव, अजय, शैलेंद्र राणावत, और पुनीत गोयल उपस्थित रहे।

Hapur--
Hapur–

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान

सांसद अरुण गोविल नेHapur ब्लॉक में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “मानव जाति के लिए पर्यावरण की रक्षा अनिवार्य है। जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ जैसे अवसरों पर वृक्ष रोपण को अपनाना चाहिए। यह एक जनांदोलन बनना चाहिए।” उन्होंने जोर दिया कि केवल पेड़ लगाना ही काफी नहीं, उनकी देखभाल भी जरूरी है। यह अभियान बढ़ते तापमान और प्रदूषण से निपटने में सहायक होगा। गोविल ने देशवासियों से इस अभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में भी उपरोक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Hapur-
Hapur-

दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण (Hapur)

सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत एलिम्को (भारत सरकार उपक्रम) द्वारा आयोजित शिविर में 170 लाभार्थियों को 29.15 लाख रुपये की लागत से 305 सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह शिविर 30 मई 2025 को आयोजित परीक्षण शिविरों के आधार पर हुआ।

मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, और जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उपकरण प्राप्त करने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि ये उपकरण उनके जीवन को सरल और बेहतर बनाएंगे।

add
add

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News