Khabarwala 24 News Hapur: Hapurभारतीय किसान यूनियन जनशक्ति संगठन की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
अब यह बर्दाश्त से हुआ बाहर
प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद ने बार-बार देश को दुख पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “अब यह बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। देशवासी गुस्से में हैं और सभी की एक ही मांग है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह कठोर कदम उठाकर आतंकवादियों को सबक सिखाएं।”
तहसील का घेराव करने की चेतावनी
हापुड़ तहसील अध्यक्ष रामेंद्र सिंधु ने तहसील में वारिसान में नाम दर्ज न होने की समस्या पर तहसील घेराव की चेतावनी दी। जिला सचिव विपिन चौधरी ने खेतों में नीलगायों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान पर किसानों को मुआवजे की मांग उठाई। बैठक में संगठन के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें किसानों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। संगठन ने सरकार से किसानों के हित में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यह रहे मौजूद
बैठक में विपुल चौधरी, मुनेश यादव, शशांक गुप्ता, वीरेंद्र गिल, शिवम, शैकी, शाहरुख, सोमदत्त शर्मा, संजय शर्मा, असद रागिब चौधरी, गुड्डू, रविंद्र, राहुल सिंधू, सोहन, अजय शर्मा, कृष्णकांत राणा, जितेंद्र, सौरभ, सचिन, सुधीर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

