Khabarwala 24 News Hapur: Hapurनवरात्रि के उत्साह में डूबे डांडिया नाइट का आयोजन भारत विकास परिषद (बीवीपी) की सृजन शाखा ने शानदार तरीके से किया। मशहूर कलाकार अतुल पंडित, नलिनी गौतम और पवन यादव (लीलू प्रधान) की नजरभट्टू टीम की लाइव परफॉर्मेंस ने शाम को अविस्मरणीय बना दिया। संगीत की मधुर धुनों, गरबा-डांडिया के जीवंत नृत्यों और पारंपरिक ऊर्जा ने सैकड़ों उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने का प्रतीक भी साबित हुआ।
गरबा की थिरकनों में खो गए (Hapur)
शाखा अध्यक्ष आशीष मित्तल ने उत्साह जताते हुए कहा, “अतुल पंडित, नलिनी गौतम और पवन यादव (लीलू प्रधान) की नजरभट्टू टीम की अनुपम प्रतिभा और पारंपरिक संगीत के प्रति समर्पण ने डांडिया नाइट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह समुदाय की एकता, संस्कृति की समृद्धि और खुशी का सच्चा उत्सव था। सभी आयु वर्ग के लोग इसमें बढ़-चढ़कर शामिल हुए और गरबा की थिरकनों में खो गए।” उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।

परफॉर्मेंस को और जीवंत बना दिया (Hapur)
कार्यक्रम की सफलता में स्पॉन्सर्स का अहम योगदान रहा। PROPCLICK से शिवम शर्मा और आयुष शर्मा, तथा गैलेक्सी बासमती चावल से विपुल अग्रवाल ने उदार सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए आयोजन समिति ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। इनकी मदद से स्टेज सेटअप, लाइटिंग और साउंड सिस्टम को और आकर्षक बनाया गया, जिसने परफॉर्मेंस को और जीवंत बना दिया।

आभार व्यक्त किया (Hapur)
आयोजन में बीवीपी सृजन शाखा के सचिव सजल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज कंसल, महिला संयोजिका माही मित्तल और पूरे सृजन परिवार ने मेहनत की। उन्होंने सभी मेहमानों, कलाकारों, स्पॉन्सर्स और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शाम हर किसी के लिए यादगार रहेगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।