Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के प्रसिद्ध चिकित्सक की पत्नी और सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी कुमकुम शर्मा को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 10 लाख 3 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
रेलवे रोड निवासी कुमकुम शर्मा ने बताया कि उनके पति डॉ. डीके. वशिष्ठ चिकित्सक हैं। 30 मई को दोपहर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर उन्हें क्रेडिट कार्ड ऑफर का लालच दिया। ठग ने दावा किया कि उनके सभी खातों के लिए एक क्रेडिट कार्ड बनाया जा सकता है।
ठगों ने खाते से उड़ाए पैसे
आरोपी की बातों में आकर कुमकुम ने गलती से अपना डेबिट कार्ड नंबर और ईमेल आईडी बता दी। इसके बाद ठगों ने चार बार में उनके विभिन्न बैंक खातों से 10 लाख 3 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से जानकारी लेने पर ठगी का पता चला, जिसके बाद पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी।
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना साइबर क्राइम प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
