Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ निवासी एक व्यक्ति को इंस्टाग्राम के माध्यम से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक, हापुड़ को एक शिकायत पत्र सौंपकर अंजलि शर्मा और ज़लोरा पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह ठगी 28 अप्रैल 2025 से 22 मई 2025 के बीच की गई, जिसमें शिकायतकर्ता को फर्जी निवेश योजना में फंसाकर भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया।
ठगी का क्या है पूरा मामला (Hapur )
पिलखवा के छीपीवाड़ा निवासी संजीव कुमार सैनी ने बताया कि मार्च 2025 में अंजलि शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए उनसे संपर्क किया। अंजलि ने धीरे-धीरे दोस्ताना रिश्ता बनाया और व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की। उसने खुद को ज़लोरा पोर्टल नामक एक वित्तीय निवेश फर्म का कर्मचारी बताया और उच्च रिटर्न का लालच देकर संजीव को निवेश के लिए राजी किया। अंजलि ने फर्जी डैशबोर्ड और रिटर्न स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉट साझा कर विश्वास जीता।
धोखाधड़ी का तरीका (Hapur )
- विश्वास हासिल किया : अंजलि ने संजीव को निवेश में भारी मुनाफे का भरोसा दिलाया। शुरुआती रिटर्न दिखाकर उसने संजीव का भरोसा जीता।
- फर्जी खाते और लेन-देन: अंजलि ने हर बार अलग-अलग बैंक खातों, UPI आईडी और नामों के जरिए पैसे मंगवाए, जो कथित तौर पर उसके सहकर्मियों या कंपनी से जुड़े थे। निकासी में बाधा: जब संजीव ने रिटर्न मांगा, तो अंजलि ने कर, प्लेटफॉर्म शुल्क या सत्यापन जैसे बहाने बनाकर और पैसे जमा करने का दबाव डाला। संजीव ने 35 लाख से 46 लाख रुपये तक निवेश किया और 6 लाख रुपये की अतिरिक्त जमा राशि भी दी।
- अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते का बहाना: बाद में संजीव को बताया गया कि उनका पैसा केवल अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते से निकाला जा सकता है। इसके लिए उसे और भुगतान करने को कहा गया। विभिन्न टेलीग्राम आईडी के जरिए संपर्क कर और पैसे मांगे गए।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur )
पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।