Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महेशपुरी राजीव विहार में रहने वाली युवती सुवर्णा शर्मा के साथ साइबर ठगों ने दोहरी ठगी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने पहले संगम मैट्रिमोनियल ऐप से उसका नंबर चुराया, खुद को डॉक्टर पवन कुमार बताकर विश्वास जीता और 3 से 5 अगस्त 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में 4.10 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद जब पीड़िता ने ठगी की शिकायत के लिए गूगल पर साइबर क्राइम सर्च किया तो फर्जी वेबसाइट से आए ठगों ने खुद को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर अतिरिक्त 1500 रुपये भी ऐंठ लिए।
डाॅक्टर बताकर की रिश्ते की बात (Hapur)
सुवर्णा शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जून 2025 में मैट्रिमोनियल ऐप पर प्रोफाइल डालने के बाद एक व्यक्ति ने नंबर लिया और संपर्क शुरू किया। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताकर रिश्ते की बातें कीं और विभिन्न बहानों से पैसे मंगवाए। कुल 4 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब पीड़िता को शक हुआ तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
शिकायत के नाम पर फिर ठगे 1500 रुपये (Hapur)
शिकायत करने के चक्कर में पीड़िता ने गूगल पर “साइबर क्राइम” सर्च किया और दिखाई गई फर्जी ईमेल पर कंप्लेंट भेजी। इसके बाद विभिन्न नंबरों से कॉल्स आएं। ठगों ने बताया कि उनके खाते में 7.75 लाख रुपये होल्ड कर दिए गए हैं और रिकवरी के लिए 25 हजार रुपये देने पड़ेंगे। विश्वास में आकर सुवर्णा ने 1500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद सभी नंबर स्विच ऑफ हो गए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू (Hapur)
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। एसपी के आदेश पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ठगों के बैंक अकाउंट और नंबरों की डिटेल्स खंगाल रही है। यह मामला यूपी में बढ़ते मैट्रिमोनियल साइबर फ्रॉड का एक और उदाहरण है, जहां ठग ऐप्स से नंबर चुराकर पहले रोमांस का जाल बुनते हैं और फिर फर्जी साइबर पुलिस बनकर डबल ठगी करते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















