Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Cyber Crime साइबर ठगों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति को बातों में फंसाकर लिंक भेजकर 2.72 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर पैसे वापस दिलाने की गुहार की है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Cyber Crime)
नगर के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी कपिल शर्मा ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन नंबर बैंक के कस्टर केयर जैसा था। आरोपी ने उसे बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है। उसे इंस्टोल कर लो। यदि अंतिम तिथि पर क्रेडिट कार्ड कार्ड एप इंस्टोल कर लेते हैं तो कोई चार्ज नहीं देने होंगे। पीड़ित ने उसकी बातों में आकर एप इंस्टोल कर लिया। जैसे ही एप इंस्टोल किया तो आरोपी ने उसके फोन हैक कर उसके क्रेडिट और डेबिट कार्डों से 272245 रुपये से निकाल लिए।
पुलिस को दी मामले की जानकारी (Hapur Cyber Crime)
पीड़ित ने बताया कि पैसे निकाले जाने पर उसो धोखाधड़ी होने की जानकारी हो सके। पीड़ित ने आनन फानन में 1030 पर काॅल करके और साइबर थाना पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगा है। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
















