Khabarwala 24 News Hapur : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर निवासी सीआरपीएफ में हलवदार के पद पर तैनात अरविंद शर्मा (६9)की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। फिलहाल उनकी तैनाती उड़ीसा के रायगढ़ लद्दाख में चल रही थी। हवलदार के शव को विमान से रविवार को दिल्ली और फिर गांव लाया गया। शव के पहुंचते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
गांव भड़ंगपुर के अरविंद शर्मा शनिवार रात वह ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को साथी गांव लेकर पहुंचे तो यहां मातम पसर गया। वे अपने पीछे पत्नी बाला शर्मा, पुत्र नित्यांश, पुत्री और निवांशी को पीछे छोड़ गए हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। हवलदार के पिता पिता बृह्मानंद, माता परमेश्वरी समेत परिवार के लोगों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। इससे पहले उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस दौरान थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही